Sidhu Moosewala की मंगेतर ने किया कभी शादी न करने का ऐलान

0
593
Sidhu Moosewala
सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर ने किया कभी शादी न करने का ऐलान।

Aaj Samaj (आज समाज), Sidhu Moosewala, श्रीनगर: पंजाबी सिंगर व आइकन सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर अमनदीप कौर ने शादी न करने का ऐलान कर दिया है। कल यानी 29 मई को मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी थी और उनकी मंगेतर व मूसेवाला के सभी परिवार के लोग उन्हें याद करके गमगीन थे। इसी बीच अमनदीप कौर ने ऐसा ऐलान कर दिया जिससे फैंस भी हैरान रह गए हैं।

लारेंस बिश्नोई गैंग ने मारी थी गोली

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने 29 मई 2022 को मूसेवाला की मानसा जिला स्थित उनके गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे उनके परिवार को ही नहीं बल्कि फैंस को भी बड़ा झड़का लगा था। एक और इंसान था जो मूसेवाला की हत्या से बुरी तरह हिल गया था। वह थी सिंगर की मंगेतर अमनदीप कौर।

नवंबर-2022 में होने वाली थी शादी

अमनदीप कौर और मूसेवाला ने कुछ ही महीने पहले सगाई की थी और नवंबर-2022 में दोनो की शादी होने वाली थे। दोनों की पहली मुलाकात मुलाकात कनाडा में हुई थी और एक रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला कनाडाई पीआर प्रोफेशनल अमनदीप कौर को दो साल से डेट कर रहे थे। खबरों के मुताबिक कपल ने पिछले साल अप्रैल में शादी करने की प्लानिंग की थी।

मूसेवाला के माता-पिता के साथ मानसा शिफ्ट हुई अमनदीप

मार्च में सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद उनकी शादी की तारीख नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी। मीडिया के मुताबिक अमनदीप कौर अकाली दल के एक प्रमुख सदस्य की बेटी हैं और पहले सिद्धू मूसेवाला की असिस्टेंट के तौर पर भी वह काम कर चुकी थीं। मूसेवाला के साथ अपने प्यार की वजह से अब कभी शादी ना करने की कसम खाई है। इशके साथ ही यह भी पता चला है की अमनदीप कौर अब मूसेवाला के माता-पिता के साथ ही मानसा गांव में शिफ्ट हो चुकी हैं।

शादी न करने के फैसले से याद आई फिल्म ‘शेरशाह’ की बात

अमनदीप के कभी किसी से शादी नहीं करने की कसम के बाद हर किसी को फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की याद आ गई है। दरअसल कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद डिंपल ने उनकी विधवा के रूप में रहने का फैसला किया था और अब उन्होंने भी अपनी लाइफ अपने प्यार और अपनी यादों को समर्पित कर दिया है औ? कभी भी किसी और से शादी नहीं करने का फैसला किया है। साथ ही वह अभी भी गर्व से कहती है कि वह सिद्धू मूसेवाला से प्यार करती हैं।

यह भी पढ़ें : Esha Gupta IIFA Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कान्स के बाद अब आईफा में ढाया कहर

यह भी पढ़ें :  Malaika Arora: इस बार हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मलाइका, ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन स्विमिंग पूल में सेक्सी अदाओं से हर किसी को किया मदहोश

यह भी पढ़ें :  75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं

Connect With Us: Twitter Facebook