नई दिल्ली। पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर जाने की इजाजत के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार को चिट्टी लिखी। उन्होंने तीसरी बार चिट्ठी लिखकर नौ नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अनुमति मांगी। कांग्रेस विधायक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि उन्हें पाकिस्तान जाने की इजाजत है या नहीं, स्पष्ट करें। उन्हें सरकार की ओर से ये इजाजत दे दी गई है। बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के लिए इससे पहले दो चिट्ठियां लिख चुके थे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, सिद्धू ने 7 नवंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान जाने के लिए इजाजत मांगने के संबंध में एक और चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में लिखा गया है कि कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी आपने अब तक जवाब नहीं दिया कि मुझे करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत मिली है या नहीं। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से सिद्धू को उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया है और सिद्धू ने भी स्पष्ट किया है कि वह जाना चाहते हैं।
सिद्धू ने लिखा, ”निमंत्रण आया है और जिसकी प्रति पहले ही जमा की जा चुकी है। कार्यक्रम बहुत स्पष्ट है। मेरा विनम्र निवेदन है कि नौ नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे से पहले गलियारे के जरिये सीमा पार करने की अनुमति दी जाए क्योंकि उद्घाटन समारोह के लिए सुबह 11 बजे का समय तय किया गया है। उन्होंने कहा, ”एक विनम्र सिख की तरह मैं गुरुद्वारा दरबार साहिब (करतारपुर) सबसे पहले जाकर बाबाजी (गुरु नानक देवजी) को शुक्रिया देने के लिए मत्था टेकना चाहता हूं और संगत के साथ लंगर करना चाहता हूं। वहां सुबह उद्घाटन समारोह में शामिल होकर शाम को गलियारे के रास्ते लौट आऊंगा।