Sidharth-Kiara Wedding: अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री कियारा की शादी की तैयारियां पूरी, इस दिन फाइनल रस्म

0
498
Sidharth-Kiara Wedding

आज समाज डिजिटल, (Sidharth Kiara Wedding): बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस होटल में उनकी शादी होने जा रही है। कपल अपनी फैमिली के साथ कल जैसलमेर पहुंचा था।

पंजाबी रीति-रिवाज से हो रही शादी, आज से फंक्शन शुरू

शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आज से शुरू होगी। इस दौरान कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करने वाला है और शादी में करीब 100-150 लोगों को इनवाइट किया गया है।

करण जौहर सहित कई फिल्मी सितारें भी इनवाइट

कई फिल्मी सितारें भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे रहे हैं। शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके अलावा जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर भी कियारा आडवाणी की शादी में शिरकत करने के लिए जैसलमेर के लिए उड़ान भर चुके हैं।

ह भी पढ़ें –हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

यह भी पढ़ें –Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook