Side effects of consuming garlic in excess: भारत के किसी भी कोने में चले जाइए, शायद ही आपको कोई ऐसी जगह मिले जहां लहसुन ( Garlic) का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो। लहसुन के सौखीन लोग तो हर जगह मिल जाएंगे, क्योंकि इसके बिना खाने के स्वाद का मजा नहीं है। लहसुन न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि कई सारी समस्यायों को भी दूर करने में असरदार होता है। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगें कि जिस लहसुन को आप फायदेमंद समझ रोजाना खाते हैं उसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
जानिए वे कौन से ऐसे लोग हैं, जिन्हें लहसुन के ज्यादा सेवन को अवॉइड करना चाहिए। इसके साथ इसके सेवन से शरीर को कई सारे साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं।
लहसुन का सेवन करने से लोगों को उल्टी, मतली और हार्ट बर्न जैसी कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि लहसुन में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं, जो कि एसिडिटी का कारण भी बन सकते हैं।
लहसुन खून को पतला करने में काफी ज्यादा कारगर और असरदार साबित होता है। ज्यादा मात्रा में लहसुन के सेवन से ब्लीडिंग की प्रॉब्लम दो गुना अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आप ब्लड को पतला करने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं तो लहसुन का सेवन ज्यादा न करें।
क्या आप जानते हैं कि लहसुन के ज्यादा सेवन से लिवर की हेल्थ खराब हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्चे लहसुन में एंटी ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इससे ज्यादा सेवन से टॉक्सिसिटी बढ़ सकती है।
बहुत से लोग लहसुन का सेवन खाली पेट भी करते हैं। यदि आप भी लहसुन का सेवन खाली पेट करते हैं तो आज से ही बंद कर दें। क्योंकि खाली पेट लहसुन के सेवन से लूज मोशन की दिक्कत बढ़ सकती है। इसलिए इसका सेवन कम करें।
रोजाना 2- 3 लहसुन की कली सेहत के लिए सही है। इससे ज्यादा मात्रा में लहसुन ( Garlic) बॉडी को साइड इफेक्ट्स पहुंचा सकता है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…