Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से सदमे में पूरा बॉलीवुड

0
404
Siddiqui Murder: एनसीपी नेता बाबा सिदीकी हत्याकांड से सदमे में पूरा बॉलीवुड
Siddiqui Murder: एनसीपी नेता बाबा सिदीकी हत्याकांड से सदमे में पूरा बॉलीवुड

Bollywood On Siddiqui Murder, (आज समाज), मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, संजय दत्त की बहन और सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी व उनके पति राज कुंद्रा सहित कई सितारों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सितारों के काफी करीबी थे। यही वजह है कि समूचा बॉलीवुड उनकी हत्या से हतप्रभ है।

  • भावुक हुईं शिल्पा शेट्टी

बाबा की हत्या से अत्यंत दुखी : रितेश देशमुख

कई नेता व राजनीति से जुड़ी हस्तियां बाबा सिद्दीकी को देखने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया प्लेटर्फाम एक्स पर संदेश लिखा। उन्होंने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या से मैं बेहद दुखी हूं। ईश्वर इस संकट की इस घड़ी में उनके परिवार की मदद करे हत्या करने में संलिप्त बदमाशों को सख्त सजा मिले। वारदात की सूचना के बाद शनिवार रात को सलमान खान, वीर पहाड़िया, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा  लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। शिल्पा वारदात से इतनी व्यथित हैं कि अस्पताल से बाहर आने पर वह भावुक हो गई।

मैं बाबा की हत्या का पता लगने पर सन्न रह गई : प्रिया दत्त

प्रिया दत्त ने भी वारदात पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, मैं बाबा सिद्दीकी की अचानक मौत सुनकर सन्न रह गई। उन्होंने कहा, बाबा सिद्दीकी मेरे लिए एक राजनीतिक सहयोगी से कहीं अधिक थे। वह मेरा परिवार थे। मेरे लिए बाबा एक भाई व बहुत ही करीबी दोस्त थे। मेरे पापा के लिए वह पिता सम्मान थे। प्रिया ने कहा, मेरे पिता के राजनीतिक सफर और उससे आगे भी, बाबा उनके संग हमेशा मजबूती से खड़े रहे।

बदमाशों ने कल रात मारी गोली

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी को पिछले कल यानी शनिवार रात को उस समय मुंबई के बांद्रा इलाके में बदमाशों ने गोली मार दी जब वह अपने बेटे के दफ्तर से निकल रहे थे। वारदात के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता को सलमान खान से नजदीकियां पड़ीं महंगी