एजेंसी,मुंबई। मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर यूं तो भक्क्तों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है। अपने ईश्वर के दर्शन और पूजा के लिए प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं। वह अपने सामर्थ्य अनुसार अपने प्रिय बप्पा को सप्रेम भेंट देते हैं लेकिन कई बार ऐसी अंचिभत करने वाली भेंट भी चढ़ाई जाती है कि वह सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने मंदिर में रिकॉर्ड 35 किलोग्राम सोना चढ़ाया है। दान किए गए सोने की कीमत 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया कि दान में मिले सोने का इस्तेमाल मंदिर के दरवाजे, छत और गुंबद पर सोने की परत चढ़ाने के लिए किया गया। बता दें कि गणपति बप्पा के दर्शन हर साल कुछ दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी 15 से 19 जनवरी के बीच जब मंदिर के कपाट सिंदूर लेपन और प्राण प्रतिष्ठा की रस्मअदायगी के लिए बंद किए गए थे, तभी सोने की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया गया। किस भक्त ने 14 किलो सोने का दान किया है यह बांदेकर ने नहीं बताया। बता दें कि मंदिर के चढ़ावे में लगातार इजाफा हो रहा है। सन 2017 तक मंदिर को 320 करोड़ रुपये का कुल दान मिला था। जबकि 2019 में 410 करोड़ रुपये चढ़ावा चढ़ा। इसके अलावा हीरे जड़ा मोबाइल भी बप्पा को दान किया गया था। 2008 में यह मोबाइल दान किया गया था। नोटबंदी के समय भी मंदिर में पांच सौ और हजार के नोटों की बाढ़ आ गई थी। अब तक मंदिर ट्रस्ट ने 38 करोड़ रुपए जरूरत मंदों पर खर्च किया है।