Siddharth’s accusation of favoritism after winning Bigg Boss 13, the channel replied about the employee leaving the job: ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ के जीतने के बाद पक्षपात करने का इलजाम लगा नौकरी छोड़ने वाली कर्मचारी के बारे में चैनल ने दिया जवाब

0
458

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के जीतने के बाद कलर्स पर काम करने वाली एक लड़की ने अपने साथ पक्षपात होने का दावा करते हुए नौकरी छोड़ने की बात की है। इस बात की सफाई देते हुए कलर्स चैनल के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है। जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि ये लड़की हमारी एंप्लाई है ही नहीं। कलर्स के आधिकारिक बयान के अनुसार- ‘हम कलर्स की तरफ से यह बात आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि फरीहा नाम की जो लड़की यह दावा कर रही है कि वो हमारे साथ जुड़ी हुई थी, वो गलत हैं।’ पोस्ट में आगे लिखा- ‘हमें इस लड़की का कलर्स के साथ जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है। बिग बॉस 13 के फैंस और दर्शकों से गुजारिश करते हैं कि इंटरनेट पर मिल रही खबरों को जांचें उसके बाद ही भरोसा करें।’