सिद्धार्थ शुक्ला का ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्‍कार, नम आंखों से परिजनों ने दी विदाई

0
391
Siddharth Shukla's
Siddharth Shukla's

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 3 सितंबर को अस्पताल ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया जिसके बाद परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारी विधि से मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल भी पहुंची। शहनाज की हालत काफी खराब थी उनके भाई शहबाज किसी तरह से उन्हें कार से निकाल कर श्मशान घाट तक ले गये। अपने सीने में आंसुओ के सैलाब को छुपाकर सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला भी श्मशान घाट पहुंची थी। बेटे की मौत से मां सदमे में है उनकी तबियत काफी खराब हो गयी थी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट के बाहर हजारों फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए इकठ्ठा हुए थे। श्मशान भूमि के बाहर सिद्धार्थ के फैन्स का लंबा हुजूम लगने के कारण पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा। श्मशान के मुख्य दरवाजे को पुलिस ने बंद कर दिया, जबकि इसी बीच बारिश होने के कारण वहां सड़का जाम की स्थिति बन गई। सिद्धार्थ की मौत परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है। सिड के अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई में तेज बारिश भी शुरू हो गयी थी। सिद्धार्थ शुक्ला के दुखद और असामयिक निधन से परिवार, करीबी, मशहूर हस्तियों सहित उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बड़ी बहनें हैं।