Siddhant Veer Suryavanshi को जिम में वर्कआउट के दौरान पड़ा दिल का दौरा, मौत

0
515
Siddhant Veer Suryavanshi

आज समाज डिजिटल, Siddhant Veer Suryavanshi : टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे 46 साल के थे। जानकारी के मुताबिक जिम में वर्कआउट के दौरान सिद्धांत को अचानक दिल का दौरा पड़ा जिस कारण उनकी मौत हुई है।

हालांकि जिम जाने से पहले ही वे बेचैनी महसूस कर रहे थे। इसके बावजूद वे जिम में वर्कआउट के लिए गए थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। सिद्धांत को उनका ट्रेनर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

इन टीवी शो में निभा रहे थे रोल

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी शोज कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने न शो में देखा गया था।

बढ़ रहे दिल के दौरे से मौत के मामले (Siddhant Veer Suryavanshi)

TV Actor Siddhant

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री हो या सीरियल इंडस्ट्री (Television News in Hindi) हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) और दीपेश भान के बाद यह तीसरी डेथ है जो जिम में वर्कआउट करते हुए किसी एक्टर की हुई है। एक्टर सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए काफी मशहूर हैं। टीवी एक्टर जय भानुशाली ने कन्फर्म करते हुए फैन्स को यह दुखद खबर दी है। सिद्धांत की मौत की खबर ने पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया है।

निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे सिद्धार्थ (Siddhaanth Vir Surryavanshi news)

गौरतलब है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं। उनकी दो शादियां हुईं। पहली शादी इरा नाम की लड़की से हुई। हालांकि, दोनों का रिश्ते साल 2015 में टूट गया। इसके बाद सिद्धांत ने अलीसिया नाम की लड़की का हाथ थामा। सिद्धांत को को पहली शादी की एक बेटी थी और दूसरी शादी से उन्हें एक बेटा हुआ।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook