• माता भूरा भवानी के प्रति क्षेत्र के लोगों में है गहरी आस्था- राव दानसिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Siddha Peeth Maa Bhura Bhavani Temple,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर सिसोठ धाम में सप्तमी नवरात्रि के अवसर पर माता के विशाल जागरण का आयोजन हुआ।जागरण में मशहूर भजन गायक कलाकार प्रियंका चौधरी एंड पार्टी ने मां भवानी की महिमा, बालाजी महाराज की महिमा, चौपाई, नरसी के भात और माता पिता की सेवा करने जैसे अनेकों बहुत ही अच्छे भजन गाकर भगतों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह मुख्यातिथि और आप आदमी पार्टी के नेता डॉ. मनीष यादव विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज, मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया, सरपंच वीरेंद्र कुमार और सभी कमेटी सदस्यों व गांव के गणमान्य लोगों ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत सम्मान किया।

पूर्व जिला उपायुक्त डॉ. जे के आभीर की प्रेरणा से इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यों और पर्यावरण बचाने, जल बचाने जैसे उत्कृष्ट कार्य में लगी मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम एवम् ग्राम पंचायत रिवासा के सदस्यों को माता रानी का पटका पहनाकर और माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक राव दानसिंह में ने कहा कि माता भूरा भवानी के प्रति क्षेत्र के लोगों में गहरी आस्था है माता अपने भगतों की मनोकामना पूर्ण करती है।माता का विशाल मंदिर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर है । यहां पर दिल्ली, कलकत्ता, जयपुर राजस्थान, जालंधर, लुधियाना पंजाब आदि अनेकों दूर दराज स्थानों से लोग माता का दर्शन कर मन्नते मांगने आते है। इस अवसर पर अगले वर्ष जागरण से पहले मंदिर में 10 शौचालयों का निर्माण कराने और मंदिर कमेटी को 51000 हजार रुपए देने की घोषणा की।

विशिष्ठ अतिथि डॉ. मनीष यादव ने 21000 रूपए मंदिर कमेटी को दान किए । राजेंद्र प्रसाद पुत्र सवर्गीय प्रभाती लाल मिस्त्री सिसोठ ने मंदिर कमेटी को 71000 रुपए की टाइल और 31000 रुपए नकद दिए । कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठीया व कमेटी सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि कल 23 अक्तूबर सोमवार को माता का भव्य मेला व विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।

मेले में खेलों का आयोजन होगा, जिसमे वॉलीबॉल मे प्रथम इनाम 11 हजार व द्वितीय इनाम 71 सौ रूपए होंगे। कुश्ती 51 रूपए से शुरू होकर 51 सौ रूपए तक होंगी। मेले में खेलों का सुभारंभ भाजपा नेता कवंर सिंह यादव करेंगे और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा विजेता टीमों को इनाम वितरण करेंगे । मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था की गई है।