Aaj Samaj (आज समाज), Siddha Peeth Maa Bhura Bhavani , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर सिसोठ धाम में नवरात्रों के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर की मंहत शक्तिनाथ महाराज व मंदिर कमेटी के सदस्य मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रात: 6 बजे मंदिर प्रांगण में माता कुष्मांडा की पूजा अर्जना कर गांव व क्षेत्र की शांति व सुखहाली के लिए जालंधर से पधारे जुनेजा परिवार यज्ञ में यज्ञमान के तौर पर उपस्थित रहे। उनकी सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर के प्रति आस्था है तथा उनका कहना है कि जब भी वह यहां आएं है उनकी मांगने से पहले मन्नते पूर्ण हो जाती है।
महिला श्रद्धालुओं ने अपने भक्तिमय मंडल भजनों से मंदिर का माहौल संगीतमय बना दिया। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर शनिवार को माता का विशाल जागरण होगा जिसमे मशहूर भजन कलाकार प्रियंका चौधरी एंड पार्टी द्वारा माता की महिमा का गुणगान किया जाएगा वहीं 23 अक्तूबर माता का सोमवार को मेला व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। नवरात्रों में रोजाना सुबह 9 बजे हवन होगा और शाम 8 बजे रोजाना भजन कीर्तन होंगे। मेले में खेलों का आयोजन होगा जिसमे वॉलीबॉल मे प्रथम इनाम 11 हजार व द्वितीय इनाम 71 सौ रूपए होंगे। कुश्ती 51 रूपए से शुरू होकर 51 सौ रूपए तक होंगी।
इस अवसर पर सरपंच बीरेंद्र कुमार विक्की, मंदिर कमेटी सदस्य अनिल सिसोठिया प्रधान, विजय सिसोठिया, मुकेश चौहान, रजनीश, विजय सिंह फोरमैन, राजेश महेंद्रगढ़, शिव कुमार, सुनील, संदीप, मनोहर लाल, राधेश्याम, बजरंगी, नितेश शर्मा, विनोद, संतलाल, सुबेसिंह, मदनलाल, दयानंद व अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे ।
फोटो- सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर में हवन यज्ञ करते श्रद्धालु।
- Shardiya Navratri, Maa Skandmata : नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता की जानें पूजा, विधि और मंत्र
- Kunjpura Sainik School : हरियाणा के अन्य जिलों में भी खोले जायेंगे सैनिक स्कूल,कुंजपुरा सैनिक स्कूल को 10 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान: मनोहर लाल
Connect With Us: Twitter Facebook