समालखा: सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर नव निर्माण कार्य शुरू

0
619
अशोक शर्मा, समालखा:
सोमवार को श्री सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर के नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। हरिद्वार से आए पंडित शास्त्री ने पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य की नींव रखी। मंदिर के प्रधान अनिल बेनीवाल ने बताया कि इस निर्माण कार्य में करीब 12 लाख रुपए की कीमत से दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण से मंदिर की संपत्ति का उत्थान होगा और दुकान समाज को समर्पित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से दान देने की अपील भी की। इस दौरान जगदीश रमन सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन,महासचिव धन सिंह कुहाड़,कोषाध्यक्ष सुनील मित्तल,उपाध्यक्ष रमेश बंसल,हरबंस गोयल,राजकुमार त्यागी, राकेश त्यागी,राजेंद्र कुमार,गंगाराम जांगड़ा,चंदन शास्त्री,मुकेश छोकर,राजेश गाहत्या, हंसराज जसूजा,राजवीर बेनीवाल,संजय बेनीवाल, दिलबाग सिंह आदि मौजूद रहे।