Siddha Baba Balak Nath Temple: सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में करवाया गया हवन, लंगर लगाया

0
300
सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा करते हुए महानतम गिरी महाराज
सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा करते हुए महानतम गिरी महाराज
  • -महिला संकीर्तन मंडली ने आशा रानी उषा रानी मोनिका बस शांति देवी के नेतृत्व में बाबा जी के भजनों का किया गुणगान
    Aaj Samaj, (आज समाज),Siddha Baba Balak Nath Temple,प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
    सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी गढ़शंकर रोड बंगा में रविवार को मूर्ति स्थापना करवाई गई! मंदिर के महंत बाबा उत्तम गिरि की देखरेख में बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा हवन यज्ञ उपरांत मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गयाl इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडली ने बाबा जी के भजनों का गुणगान कियाl संगत के लिए कढ़ी चावल का लंगर भी लगाया गयाl जैस्मिन तथा तेजस्वी ने बाबा जी का भजन ओ भागा वाला वेहड़ा जित्थे बाबा जी ने लाया डेरा, बाबाजी उड़ गए मोर बनके मोर बनके ऊनु बल सी उड़न डा l

इसके अलावा उषा रानी, आशा रानी, शांति देवी ने भजन हाथ विच चिमटा गले विच सिंगी सुनहरी बाला बालिया सुनहरी बाला बालिया, कर दे मेरे ते मेंहर हो हो…., ओ जादा नी रत्नों द पाली, रत्नों द पाली कोई बाजा मारो ना गया मेरे नल लड़ केl सुन दुखड़ा मेरा बाबाजी गाकर बाबाजी के सामने अपने अपने मन के भाव रखेंl इसके बाद बाबा उत्तम गिरी महाराज ने संगत को बाबा बालक नाथ जी के जीवन संबंधी जानकारी प्रदान की तथा उनकी पूजा करने पर मिलने वाले फलों का संगत के साथ विचार विमर्श कियाl

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें पवन कुमार गिरीश कुमार विजय कुमार जजमान रहेl इस मौके पर बाबा जी की संगत में पवन कुमार, आशारानी, जैस्मिन, तेजस्वी, सुनील, मोनिका रिंकू, उषा शांति देवी प्रीत कौर नीलम ,पलविंदर, बलविंदर काला, सुनीता, सोनू, रजनीश, जगदीश सेठ, प्रदीप कुमार, कमल चोपड़ा, मीनू जैन, सुलक्ष्णा, शांति देवी, तेजस्विनी मौजूद रहेl

यह भी पढ़ें : Art of Living द्वारा श्री श्री कौशल विकास केंद्र पर ध्यान कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Bharatiya Janata Party: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 11 मई के प्रस्तावित यमुनानगर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला संगठन ने की महत्वपूर्ण बैठक : राजेश सपरा

Connect With  Us: Twitter Facebook