लुधियाना/चंडीगढ़, 2 नवंबर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेसी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सरकार की ओर से श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर के उदघाटन में शामिल होने बारे न्यौता मिलने के बाद वहां जाने का फैसला कर लिया है और उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को अलग-अलग पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा 9 नवंबर को उस ओर श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर का उदघाटन किया जाना है, जबकि भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले जत्थे को रवाना करेंगे। हालांकि इस जत्थे का नेतृत्व कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कर रहे हैं और उनके साथ विधायकों, सांसदों सहित गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार शामिल रहेंगे। लेकिन सिद्धू ने इस जत्थे में शामिल होने श्री करतारपुर साहिब जाने की बजाय पाकिस्तान की ओर से करवाए जा रहे समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। जिन्हें दो दिन पहले पाक की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ से न्यौता मिला था। जिस पर सिद्धू ने इमरान खान का धन्यवाद करते हुए, समारोह में शामिल होने की सहमति जाहिर की थी। लेकिन इस पर विदेश मंत्रालय का कहना था कि किसी भी पाकिस्तानी मेहमान के लिए भारत से राजनीतिक मंजूरी लेनी जरूरी है।
जिसके बाद सिद्धू ने विदेश मंत्री और मुख्मंत्री को अलग-अलग पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। जिनमें उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान की ओर से श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर के उदघाटन समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है और वह एक साधारण सिख की तरह, इसमें शामिल होना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें इजाजत दी जाए।