Sick by bathing in rain water : आइए जानते है की बारिश के पानी में नहाने से हम बीमार क्यों होते है

0
114
Sick by bathing in rain water

Sick by bathing in rain water: बारिश का मौसम तो हर किसी को सुहावना लगता है और बारिश में भीगने का मजा भी कुछ और होता है। लेकिन अक्सर हम बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ जाते हैं।क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? नॉर्मल पानी से तो हम रोज नहाते हैं तब बीमार क्यों नहीं पड़ते? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम ने इसको लेकर जानकारी इकट्ठा की है। आइए जानते हैं की बारिश के पानी में भीगने से आप या हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं।

प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर

एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है और आप बारिश में भीगते हैं तो आपको खांसी जुकाम या बुखार हो सकता है। दरअसल जब हम बारिश में बिकते हैं तो साथ में हमारे कपड़े भी भीगते हैं। इससे ज्यादा देर तक हम भीगे हुए रहते हैं तो इससे शरीर का तापमान कम होने लगता है। कुछ मामलों में हाइपोथर्मिया हो जाता है।

शहरी क्षेत्रों में एयर पॉल्यूशन के साथ बारिश का पानी मिक्स हो जाता है,जब यह हमारे स्किन पर पड़ता है तो इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। खासकर उन लोगों को जिनको एग्जिमा होता है।

भीगे हुए कपड़े आप ज्यादा देर तक पहने रहते हैं तो इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा जैसे ही हमारे खुद के पसीने के साथ पॉल्यूशन भरा पानी मिक्स होता है तो हमे फॉलिक्युलिटिस हो सकता है।

बारिश में नहाने से कई बार कान में पानी चला जाता है। इससे कान में बैक्टीरिया पनपते हैं,इसके कारण कान में सूजन खुजली वगैरह हो जाता है।
बारिश के पानी के जरिए हमारे नाक और मुंह में वायरस और बैक्टीरिया चला जाता है जिसके कारण, बुखार, एलर्जी, सिर में दर्द, दस्त, डायरिया, टाइफाइड की समस्या हो जाती है।

और पढ़ें: Recipe : जानिए चटपटा पहाड़ी स्टाइल बैंगन पकौड़े बनाने की विधि

  • TAGS
  • No tags found for this post.