Aaj Samaj (आज समाज), Siachen Glacier, श्रीनगर: सियाचिन ग्लेशियर में सेना के टेंटों में आग लगने से एक अधिकारी शहीद हो गया। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के मुताबिक अलसुबह सेना के कई टेंटों में आग लग गई, जिस कारण हादसे में एक अधिकारी शहीद हो गया, जबकि छह जवान झुलस गए। झुलसे जवानों में से तीन को चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
- तीन जवान चंडीगढ़ रेफर
गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
सेना ने बताया कि हादसा गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के चलते बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे
हुआ। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सालटोरो रीजन में हुआ। बंकर में आग लगने के बाद आग ने आसपास के कई टेंटों को चपेट में ले लिया।
2011 में भी शहीद हो गए थे 2 लेफ्टिनेंट
सियाचिन इलाके में अशोक पोस्ट पर 2011 में भी सेना के बंकर में आग लगने से मेजर जी एस चीमा और लेफ्टिनेंट अर्चित वर्दिया शहीद हो गए थे। हादसे में 4 जवान घायल हुए थे। ये चारों जवान हादसे के दौरान आग में फंसे अधिकारियों को बचाने के लिए आग में कूद गए थे। हालांकि, वे अधिकारियों को बचा नहीं सके।
ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद झुंझुनूं का जवान शहीद
सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान झुंझुनूं का एक और जवान शहीद हो गया। नायाब सूबेदार देवकरण सेना की 15वीं जाट रेजीमेंट यूनिट में तैनात था। 13 फरवरी को ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद देवकरण को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ें :
- India Corona Rules: विदेश से आने वालों के लिए अनिवार्य नहीं रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट
- Ahmedabad Road Accident: लग्जरी कार ने 20 से ज्यादा लोगों को कुचला, 9 की मौत, 13 घायल
- Parliament Monsoon Session 2023: मानसून सत्र आज से, मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश पर तकरार के आसार
Connect With Us: Twitter Facebook