रोहतक रेलवे के एसआई ने जान पर खेलकर बचाई महिला की जान SI Saved the Life of a Woman

0
446
SI Saved the Life of a Woman
SI Saved the Life of a Woman

SI Saved the Life of a Woman

संजीव कौशिक, रोहतक:
SI Saved the Life of a Woman : रोहतक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जीआरपी के एसआई ने जान पर खेलकर एक महिला की जान बचाई। चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी महिला को बचाने के प्रयास में एसआई करीब चार फुट तक घिसटते चले गए मगर उन्होंने महिला को मजबूती से पकड़े रखा। इससे एसआई के हाथ-पैर में काफी खरोंच आ गई। हुआ यह है कि जीआरपी थाने में तैनात एसआई बलवान सिंह प्लेटफार्म नंबर-एक पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे।

महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गई

सुबह करीब 8:40 बजे जाखल-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन दिल्ली जाने के लिए चलने लगी। तभी न्यू चिन्योट कॉलोनी निवासी महिला दौड़ते हुए आई और ट्रेन में चढ़ने लगी। उसने गेट पर दोनों तरफ लगे हत्थों को पकड़कर चढ़ने का प्रयास किया मगर तभी उनका संतुलन बिगड़ गया। इससे हत्थे की पकड़ ढीली हो गई और वह तेजी से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के अंतर (गैप) में गिर गई। यह देख एसआई बलवान ने छलांग लगाकर उसके दोनों हाथ पकड़ लिया।

यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी

ट्रेन के साथ एसआई और महिला कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। इससे एसआई का हाथ-पैर में काफी खरोंच आ गई। वहीं, यह घटना देख स्टेशन पर शोर मच गया और तभी ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकने के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घबराई महिला को लोगों ने काफी ढांढस बंधाया और फिर उसी ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया।

एसआई बलवान की वजह से बची जान

उसने बताया कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करती है। उन्होंने बताया कि एसआई बलवान की वजह से उनकी जान बची है।
SI Saved the Life of a Woman

Connect With Us : Twitter Facebook