Faridabad News: 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेता एसआई गिरफ्तार

0
184
Haryana News
Haryana News

जमानत दिलाने की एवज में मांगे थे रुपए
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: दो आरोपियों की मदद करने व उसे जमानत दिलावने की एवज में साढ़े सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद के साइबर थाने में तैनात एसआई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी एसआई ने इस केस में 12.50 लाख रुपए की डिमांड की थी। टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपए की राशि और बरामद की है। इस मामले में संलिप्त दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।

एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार एसीबी की टीम को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके उसके दो दोस्तों के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। शिकायत में बताया गया है कि इस मामले में शिकायतकर्ता और उसके दोस्त की मदद करने और उन्हें जमानत दिलवाने के बदले में आरोपी सब इंस्पेक्टरों की ओर से 12.50 लाख रुपए रिश्वत मांग की जा रही थी।

एसआई की गाड़ी से भी मिले 7.47 लाख रुपए

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ने की योजना बनाई।
गुरुवार रात शिकायतकर्ता को एसीबी ने पाउडर लगे नोट लेकर आरोपी एसआई अर्जुन सिंह और राम के पास भेजा। जब अर्जुन सिंह के हाथ में पाउडर लगे रुपए दिए गए तो फौरन एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एसीबी की टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से भी 7.47 लाख रुपए की अतिरिक्त नकद राशि बरामद की है। हालांकि, दूसरा आरोपी एसआई राम मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में घने कोहरे का अलर्ट