Shyam Phalgun Fair In Chulkana Dham : 20 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन मेले में नव नियुक्त मुख्यमंत्री आएंगे या पूर्व मुख्यमंत्री संशय बरकरार

0
216
Shyam Phalgun Fair In Chulkana Dham
Aaj Samaj (आज समाज),Shyam Phalgun Fair In Chulkana Dham,पानीपत : 20 मार्च को गांव चुलकाना धाम में श्याम फाल्गुन मेले में नवनियुक्त मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी आएंगे या पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिसको लेकर संशय बरकरार है। वहीं लोगों में इस बात की चर्चाएं हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम तय हो गया था। अब देखना यह है कि श्री श्याम बाबा मंदिर में माथा टेकने के लिए नायब सिंह सैनी आएंगे या खट्टर। हालांकि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने गांव के विकास के लिए 2 करोड़ की घोषणा की थी

बुधवार को चुलकाना चौक पर बिजली निगम की ओर से शहर के लाइन पार फीडर की एक पोल से दूसरे पोल पर गुजर रही 50 एमएम की जर्जर हालात में केवल तार की जगह  80 एम एस केवल तार बिछाने का काम शुरू किया गया। ताकि कोई हादसा घटित न हो सके जिसको लेकर बिजली निगम चौकन्ना हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते कहा था कि गांव चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों भगत आते हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 2 करोड़ की घोषणा की थी। पिछले महीने ये बताया गया था कि 20 मार्च को गांव चुलकाना में श्री श्याम फाल्गुन मेले में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे जिसको लेकर डीसी ने गांव को गोद लेते हुए विकास कार्य शुरू करवाए गए।

अड्डे पर इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने के अलावा अन्य कार्यो ने रफ्तार पकड़ ली है

हाल ही में सभी इस बात से वाकिफ हैं कि प्रदेश में उलटफेर हुआ है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री को बदलकर उनकी जगह पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद पर शपथ ली। लेकिन अब इस बात की चर्चाएं हैं कि 20 मार्च को श्याम फाल्गुन मेले में श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आएंगे या पूर्वमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिसको लेकर संशय बरकरार है। वहीं दूसरी ओर गांव पर नजर डाली जाए तो गांव की फिरनी के नज़दीक आरएसएस रोड पर सड़क बनाने व गांव के अड्डे पर इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने के अलावा अन्य कार्यो ने रफ्तार पकड़ ली है। अब देखना यह है कि गांव चुलकाना धाम में नव नियुक्त मुख्यमंत्री आएंगे या पूर्व मुख्यमंत्री या फिर दोनों आ सकते हैं अभी इसके कुछ नहीं कहा जा सकता।

श्री श्याम बाबा फाल्गुन मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

वहीं इस बारे भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि प्रदेश में परिस्थितियों बदली है पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम तय हो चुका था। लेकिन अभी उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आएंगे या पूर्वमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। इस कार्यक्रम में दोनों भी आ सकते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वही गांव चुलकाना के सरपंच सतीश छौक्कर ने बताया कि श्री श्याम बाबा फाल्गुन मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम में नवनियुक्त मुख्यमंत्री व पूर्वमुख्यमंत्री दोनों ही शिरकत कर सकते हैं। उधर समालखा सबडिवीजन के जेई कुलदीप ने बताया कि बिजली निगम की ओर से जर्जर तारों के बदलने आदि कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुलकाना चौक पर लाइन पार फीडर की बिजली की 50 एम एम की जर्जर केवल तार को बदलते हुए उसकी जगह 80 एम एम केवल तार बिछाने का काम शुरू किया गया। ताकि कोई हादसा घटित न हो सके।