Shri Shyam Chulkana Dham :श्याम चुलकाना धाम मंदिर बनेगा तीर्थ सेवा क्षेत्र : सांसद संजय

0
161
Shri Shyam Chulkana Dham
  • 20 मार्च को चुलकाना धाम में होगा भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम : डीसी

 

Aaj Samaj (आज समाज),Shri Shyam Chulkana Dham,पानीपत :  शुक्रवार को जिमखाना क्लब में पानीपत, समालखा, करनाल, सोनीपत, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में स्थित है सभी श्याम संस्थाओं को बैठक करके 20 मार्च को होने वाले विशाल कार्यक्रम को और भी भव्य कैसे बनाया जाए, इसके लिए एक बैठक करके विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पानीपत नगर प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने की। इस अवसर पर पानीपत जिला उपयुक्त सुरेंद्र कुमार दहिया ने संबोधित करते हुए कहा कि 20 मार्च को होने वाला भव्य कार्यक्रम जो की चुलकाना में आयोजित किया जाएगा वह बड़ा ही दिव्य एवं ऐतिहासिक होगा। लगभग 10 लाख श्रद्धालु लोगों के आने का अनुमान आज की बैठक से लगाया जा सकता है। चुलकाना धाम में श्याम बाबा का कार्यक्रम में जान्हा हम सभी को राष्ट्र के महान संतों का आशीष वचन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। वो ही हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं केन्द्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और वही चुलकाना धाम के लिए कई विकास कार्य योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

 

36 बिरादरी के लोग एक छत के नीचे एक ही जगह बाबा के यहां हाजरी लगाएंगे

इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो मैं सभी श्याम प्रेमी संस्थाओं का एक छोटे से बुलावे पर आने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इस विशाल बैठक को देखकर मुझे ऐसा प्रतीक हो रहा है कि इस शोभायात्रा के अंदर लगभग 10 से 15 लाख लोगों का श्रद्धालुओं का आगमन भी इस फाल्गुनी श्याम महोत्सव में होने वाला है पानीपत, करनाल, समालखा, सोनीपत, रोहतक, दिल्ली उत्तर प्रदेश सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली हरिद्वार, राजस्थान से भी श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे इस कार्यक्रम में श्याम बाबा के उत्सव को और भव्य बनाने के लिए आने वाले हैं। सभी को श्री श्याम फाल्गुनी आयोजन समिति निमंत्रण भेज रही है ।सांसद संजय भाटिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुलकाना से 20 किलोमीटर के दायरे में जितना भी एरिया आएगा उसकी तीर्थ सेवा क्षेत्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस फाल्गुनी श्याम महोत्सव में जहां सभी लोग सम्मिलित होंगे सभी लोग राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्रवाद से,समाजवाद से ऊपर उठकर सभी लोग एक छत के नीचे ही बाबा श्याम का गुणगान करेंगे कार्यक्रम इतना भवाय और दिव्य होगा कि उसकी रोचकता के विषय में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकेगा। हजारों की तादात में श्याम प्रेमी संस्थाएं एवं सभी धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थाएं इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखा रही हैं और 36 बिरादरी के लोग इस कार्यक्रम में एक छत के नीचे एक ही जगह बाबा के यहां हाजरी लगाएंगे।

 

32 गांव के लोग पूरे परिवार सहित इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा का भंडारा भी चंखेगे

सांसद संजय भाटिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से 21 जनवरी को एक विशाल राम शोभायात्रा का आयोजन पानीपत में किया गया था, उसी प्रकार से 20 मार्च को भी चुलकाना समालखा में बाबा श्याम का कार्यक्रम किया जाएगा। पूरे क्षेत्र को बाबा श्याममय बनाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर इस कार्यक्रम को करेंगे। सांसद संजय भाटिया ने बताया की 36 बिरादरी एक ही जगह एक ही चूल्हे पर एक ही भावना से बाबा श्याम का लाखों लोग लंगर चाहेंगे और ऐसी उम्मीद है कि आसपास के 32 गांव के लोग पूरे परिवार सहित इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा का भंडारा भी चंखेगे। साथ ही सांसद संजय भाटिया ने बताया कि हमने समालखा पानीपत करनाल सोनीपत रोहतक और दिल्ली के सभी श्याम प्रेमी संस्थाओं को निमंत्रण भेजा है और सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बैठक में डीसी वीरेंद्र दहिया से भी आग्रह किया कि वह भी जिला प्रशासन की ओर से जितनी जल्दी हो सके सभी रुके हुए विकास के कार्य जो समालखा क्षेत्र में होने हैं उनको करवाए जाएं, ताकि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो।

 

तीर्थ बनने से आसपास के सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी

डीसी ने अपनी ओर से भी बैठक में सभी श्याम भक्तों को आश्वस्त किया कि जितना बन सकेगा मैं व्यक्तिगत तौर पर भी इस कार्यक्रम में शामिल रहूंगा और पानीपत नगर प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। विकास के जो भी काम है उनको मैं जल्दी ही पूरा करवाने का प्रयास करूऊंगा। सांसद संजय भाटिया ने बैठक में कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में चाहे वह हरियाणा के क्षेत्र से बाहर का भी हिस्सा क्यों ना हो उसकी सेवा क्षेत्र घोषित करवाने का मेरा भरसक प्रयास रहेगा और इस विषय में मेरी पर्यटन केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जी से एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात हुई है। उन्होंने कहा कि हम इसको तीर्थ सेवा क्षेत्र तो घोषित करेंगे ही साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी इस कार्यक्रम में जो भी सहयोग बने हम संस्था को सहयोग करेंगे। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि तीर्थ बनने से आसपास के सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी सभी क्षेत्रों में संपूर्ण रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य भी तीर्थ बनने पर जल्दी से होंगे और साथ ही चुलकाना धाम की मर्यादा भी और विश्व के मानचित्र पर नाम भी बढ़ेगा ।हजारों की तादाद में चुलकाना धाम में लोग आस्था से जुड़े हुए हैं तीर्थ सेवा क्षेत्र घोषित होने के बाद और भी लोगों का जुड़ाव इस चुलकाना धाम से हो जाएगा।

 

मैं व्यक्तिगत तौर पर भी चुलकाना धाम के विकास कार्यों की निगरानी करूंगा : डीसी

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि मैं चुलकाना धाम में पहले से ही चुलकाना को गोद लेने का आश्वासन दिया है और अब मैं व्यक्तिगत तौर पर भी चुलकाना धाम के विकास कार्यों की निगरानी करूंगा। सभी संस्थाओं ने 20 मार्च को होने वाले श्याम फाल्गुनी महोत्सव को और भव्य दिव्य बनाने के लिए सहयोग के लिए अपने-अपने नाम लिखवे श्याम फाल्गुनी आयोजन समिति के पदाधिकारी ने सभी आए हुए श्याम संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग की भी अपील करी और कहा कि आप लोग तन मन धन से इस कार्यक्रम के साथ जुड़े ताकि इस कार्यक्रम को और भाव और दिव्य बनाया जा सके। इस अवसर पर कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा, विभू पालीवाल, कृष्ण गोपाल सेठी, विजय जैन, रोशन छोकर, प्रवीन छोकर, मदन लाल शर्मा, सुरेन्द्र गर्ग पूर्व पार्षद, सतीश गोयल, पुरूषोत्तम शर्मा, विनोद धमीजा, विकाश गोयल, प्रेम शर्मा सरपंच, प्रमोद मित्तल, वेद शर्मा, देवेंद्र पुजारी, सुरेश काबरा, वृज गुप्ता, रामरतन शर्मा, डा. रमेश चुग, मुरारी चुग, राजपाल छोकर,राज कुमार छोकर, राजिंदर गुप्ता, महेश थरेजा। मास्टर मुकेश बॉस, सुनील कंसल, रविंद्र सैनी, युद्धवीर रेवड़ी आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook