आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Shyam Baba’s Kirtan: श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल द्वारा सेक्टर 25 हुडा स्थित इम्पीरियल ग्रैंड बैंक्वेट हाल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रधान अमित जैन ने हुडा ग्राउंड पानीपत में 20 मार्च को होने जा रहे श्याम बाबा का कीर्तन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा का गुणगान करने मशहूर भजन गायक कन्हैय्या मित्तल एव संजय मित्तल आ रहे हैं। कीर्तन में बाबा के श्रृंगार के लिए फूल कोलकाता से मंगाए गए हैं। Shyam Baba’s Kirtan
कीर्तन शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा
भव्य दरबार दिल्ली से बंसीवाला से बुलाया गया है। कीर्तन में श्याम प्रेमियों के लिए भंडारा का पुख्ता इंतेज़ाम है। बाबा
की पूजा अर्चना के लिए चुलकाना धाम से देवेंद्र पुजारी व मोहित पुजारी आ रहे हैं। बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा। श्याम बाबा को रिझाने के लिए इत्र वर्षा करने हैदराबाद से भगत पहुंचेंगे। Shyam Baba’s Kirtan कीर्तन का मुख्य आकर्षण खाटू का तोरण द्वार रहेगा। सभी पानीपत वासियों को श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल की ओर से सस्नेह निमंत्रण दिया गया। कीर्तन शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। सभी श्याम प्रेमी कीर्तन में बढ़ चढ़ कर भाग लें व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Read Also : दर्शनमात्र से ही मिट जाते हैं श्रद्धालुओं सारे कष्ट Devotees All Troubles Are Erased By Mere Sight
गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 21000 रुपये प्रति कन्या देने का ऐलान किया
प्रधान अमित जैन ने बताया कि श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल आने वाले समय में समाज कल्याण से जुड़े सभी प्रकार के कार्य जैसे कि मेडिकल कैम्प, गरीब कन्या विवाह आदि का आयोजन करेगा। श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल ने गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 21000 रुपये प्रति कन्या देने का ऐलान किया। इस अवसर पर रोबिन सिंगला, निखिल गर्ग, चिराग गुप्ता, मानव गोयल, योगेश कटारिया, सचिन जैन, पंकज जैन, दीपक जैन आदि मौजूद रहे। Shyam Baba’s Kirtan
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar