नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Shyam Baba’s Jagran On Holi: स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहर नगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में गत दिवस को श्री श्याम होली महोत्सव पर बाबा के एक विशाल जागरण का आयोजन करवाया गया ।
बाबा की अखंड ज्योति के गुणगान से शानदार प्रस्तुति (Shyam Baba’s Jagran On Holi)
विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी की देखरेख में करवाए गए इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान नगर के समाजसेवी रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित सुरेश शर्मा एवं सुनील शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया ।कार्यक्रम का आगाज स्थानीय कलाकार अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश “वंदना गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं” गाकर किया गया तथा उन्होंने बाबा की अखंड ज्योति के गुणगान से अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया (Shyam Baba’s Jagran)
मंच संचालन कर रहे गायक कलाकार सत्यकाम कनोड़िया के द्वारा “कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है”तथा “काली कमली वाला मेरा यार है”आदि श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। स्थानीय कलाकार सत्येंद्र वशिष्ठ ने “आज बिरज में होरी रे रसिया” तथा ” श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है” आदि भजनों का गुणगान करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश की गई कृष्ण सुदामा की झांकी (Jagran On Holi)
चंडीगढ़ से पधारे प्रमुख गायक कलाकार वैभव गर्ग ने “रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते” तथा “बाबा श्याम के दरबार मची है होली ” आदि होली के भजनों से अपनी जबरदस्त प्रस्तुति पर ठुमका लगाते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगाएं । इस दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश की गई कृष्ण सुदामा की झांकी, बाबा का आलोकिक श्रृंगार एवं अखंड ज्योत भी विशेष तौर पर प्रदर्शित की गई। अमित शर्मा म्यूजिकल ग्रुप रेवाड़ी, बीरेंद्र साउंड कनीना एवं ओम डेकोरेटर ने भी अपने-अपने कार्य को बखूबी से निभाया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्याम बाबा के भक्तों ने झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया ।