Shyam Baba Temple: श्याम बाबा मंदिर के वार्षिक महोत्सव पर हुआ भव्य जागरण

0
342
बाबा श्याम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु
बाबा श्याम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु

Aaj Samaj, (आज समाज),Tips to keep your mind healthy and calm,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ की श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली स्थित श्याम मंदिर में वार्षिक महोत्सव पर बाबा श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया। जिसमें तिजारा राजस्थान से आये भजन गायक गौरव दत्त व स्थानीय भजन गायक दलीप गौस्वामी ने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को देर रात्रि तक बाबा की भक्ति का रसपान करवाया। जिसमे कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आनो है जैसे भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व आयोजकों द्वारा प्रशाद का भंडारा किया गया। जिसमे नगर के प्रमुख लोगों के साथ-साथ आम लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण कर भजनों का आनंद लिया ओर कलाकारों की हौसला अफजाई की।

बाबा श्याम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु
बाबा श्याम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शिवरतन मेहता, विजय मेहता, नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, नरेश चैयरमेन, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष यादव, गौशाला प्रधान विनय खेड़ीवाला, राकेश सैनी, ललित तंवर एडवोकेट, सुजान ठेकेदार, कोमल खुराना, नवीन पंसारी, सुनील गोयल व गोपेश मेहता सहित अनेको भक्त उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Family Identity Card: 28 से 30 तक परिवार पहचान पत्र को लेकर लगने वाले कैंप के संबंध में एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Connect With  Us: TwitterFacebook