नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी आजकल खबरों में बनी हुई हैं। उनके पति अभिनव को उनके प्रति घरेलु हिंसा का मामला सामने आया है। साथ ही उनके बेटी पलक के साथ अभद्र व्यवहार की बात भी सामने आई है। इस पर उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बेटी पलक को लेकर चिंता जताई है। अपने बयान में राजा ने कहा कि मैं हमेशा अपनी बेटी पलक के संपर्क में हूं, आज सुबह ही मेरी बात हुई। उसने कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है , मै ठीक हूं, लेकिन एक पिता के तौर पर मेरे लिए यह बहुत परेशान करने वाली बात है।
बता दें, श्वेता ने प्रोड्यूसर अभिनव कोहली से साल 2013 में बेटी पलक के कहने पर दूसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी 1998 में राजा चौधरी से हुई थी जिससे उन्हें बेटी पलक है। राजा से शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने पुलिस में उनके खिलाफ घरेलु हिंसा का आरोप लगाया और साल 2007 में उनसे तलाक ले लिया।