Shweta Tiwari reports against husband Abhinav in police: श्वेता तिवारी ने पति अभिनव के खिलाफ की पुलिस में रिर्पोट

0
496

नई दिल्ली। अभिनेत्री श्वेता तिवारी की जिंदगी मे एक बार फिर से उथल-पुथल मची हुई है। उन्होंने अपने दूसरे पति अभिनव के खिलाफ पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई है। स्पॉटबाय के मुताबिक, श्वेता तिवारी और पलक रविवार दोपहर एक बजे रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे । यहां श्वेता ने पुलिस को बताया कि अभिनव बहुत शराब पीते हैं। श्वेता ने कहा कि पति अभिनव ने उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट की और वो 19 साल की पलक को अश्लील मैसेज दिखाते थे। श्वेता की शिकायत के बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 4 घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि पलक, श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं । दोनों ने 2007 में तलाक ले लिया था । इसके बाद श्वेता ने अभिनव से 2013 में शादी कर ली थी