shushant cremation has been done: हमेशा के लिए शांत हुए सुशांत, पंचतत्व में विलीन

0
443

मुंबई। बॉलीवुड का एक बेहतरीन सितारा, अपने अभिनय के दम पर दिलोंमें छा जानेवाला, मुस्कुराता हुआ सुशांत का चेहरा बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहा था। अपने बेहतरीन अभिनय और मेहनत केदम पर अपने समकक्ष कई कलाकारों को पीछे छोड़ने को बेताब था लेकिन यह सबकुछ हो न सका। उसने इसके पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज उन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया। उनके अंतिम संस्कार के समय उनके पिता और परिवार के साथ कुछ करीबी दोस्त उपस्थित थे। कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से सुशांत की अंतिम यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाए। उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थीं। वहां सुशांत का शव रखा गया था। श्रद्धा कपूर और कृति सेनन भी सुशांत की अंतिम विदाई में शामिल हुर्इं। सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। गौरतलब है कि 34 साल के सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। हालांकि अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है।