नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा और तृणमूल में जंग जारी है। आज तृणमूल कांग्रेस केबड़ेनेता रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए। शुभेंद्रु को गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। वह अमित शाह के ठीक बगल वाली कुर्सी पर विराजमान थे। भाजपा में शामिल होने के बाद शुभेंदु ने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जबकि शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने पर टीएमसी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। टीएमसी ने कहा है कि यह उनके लिए खुशी की शाम है, क्योंकि पार्टी वायरस मुक्त हो गई है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने कहा, ”मुझे बताया गया है कि शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी ने पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया। यदि टीएमसी ने 10 सालों में कुछ नहीं किया तो आप चुप क्यों थे? यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आज टीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का दिन है। क्योंकि हम वायरस से मुक्त हो गए हैं। उधर भाजपा में शामिल होते ही शुभेुदु ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनेगी और तृणमूल दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और अगर पश्चिम बंगाल को इससे बचाना है तो राज्य की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ में सौंपना बहुत जरूरी है। मैं तृणमूल को चेतावनी देता हूं कि 2021 के चुनाव में वह जो नहीं चाहती वही होने वाला है।