मनोज वर्मा, कैथल:

Shubham Gupta Became The National General Secretary Of INSO: इनसो के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता को जजपा के संस्थापक डा. अजय चौटाला के आशीर्वाद, पार्टी के प्रति समर्पण भाव, काम करने की क्षमता, लग्न व ईमानदारी को देखते हुए इनसो का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर इनसो व जजपा पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।

Read Also: स्थापना दिवस की ऐतिहासिक रैली में थानेसर हलका से हजारों लोग करेंगे शिरकत:सुधा : Foundation Day

अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को इनसो से जोड़ा जाएगा (Dr. Ajay Chautala)

अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त इनसो के राष्ट्रीय महासचिव शुभम गुप्ता ने जजपा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देसवाल, जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल का धन्यवाद करते हुए कहा कि, उन्हें जो छात्रहित में इनसो द्वारा अहम व मुख्य पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वाह करते हुए और अधिक मेहनत से इनसो को मजबूत करने के साथ छात्रों की समस्याओं का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला को अवगत करवाकर निदान करवाने के साथ अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को इनसो से जोड़ा जाएगा।

अग्रवाल समुदाय से संबंधित शुभम गुप्ता अग्रवाल (Shubham Gupta)

राष्ट्रीय महासचिव शुभम गुप्ता ने कहा कि, इनसो एक राजनीतिक दल के साथ सामाजिक संगठन है, जो इनसो के गठन के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में अपना लगातार अहम योगदान दे रहा है और देता रहेगा। उक्त दिग्गज नेताओं के मार्गदर्शन में इनसो को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि, अग्रवाल समुदाय से संबंधित शुभम गुप्ता अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों में भी अपनी काबलियत पर कई उच्च पदों पर आसीन हैं और निरंतर समाजसेवा के कार्यों में शुभम गुप्ता द्वारा अपना सराहनीय व प्रशंसनीय योगदान दिया जा रहा है।

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा 1996, एआईयूटीयूसी: Anganwadi Workers Sahayika Union

Read Also: श्री बावा लाल जी मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया: Shri Bawa Lal Ji Temple

Connect With Us : Twitter Facebook