Aaj Samaj (आज समाज),Shriram Kanodia,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रामलीला परिषद के संस्थापक सदस्य एवं निर्देशक वरिष्ठ कलाकार 86 वर्षीय श्रीराम कानोडिया की याद में रामलीला परिषद प्रांगण में रामलीला प्रेमियों के साथ-साथ नगर की अनेक संस्थाओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

86 वर्षीय श्रीराम कानोडिया रामलीला परिषद के साथ-साथ शिक्षा समाज व परिवार के प्रति एक आदर्श के रूप में सदैव प्रेरणा देते रहे। श्रद्धांजलि सभा में रामलीला परिषद के संरक्षक दयाशंकर तिवाड़ी, चेतन प्रकाश गौड़, अनिल कौशिक के साथ-साथ रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मेहता, समाजसेवी नवीन राव, मनोज गौतम ने भी शब्दों के माध्यम स्वर्गीय श्रीराम कानोडिया के जीवन को आदर्श बताते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। श्रदांजलि सभा का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुशील बिढाट ने दिवंगत श्रीराम कानोडिया को युवा पीढ़ी का आदर्श बताया।

अनेक गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को की श्रदांजलि अर्पित

इस श्रदांजलि सभा में परिषद के संरक्षक घीसाराम सैनी, गिरीश कानोडिया, सुभाष तिवाड़ी, रामचंद्र जांगड़ा, राजेश लवानिया, दीनदयाल, प्रवीण गौड़, कुलदीप कानोडिया, गिरधारगोपाल, अनिल सेठ, विकास तिवाड़ी, दिनेश मेहता, अनिल दिल्लीवान, पूर्व पार्षद मोहनलाल जोशी, प्रवीण दीवान, प्रमोद तिवाड़ी, अरविंद जांगड़ा, एमएल शर्मा, बिल्लू गौड़ सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रदांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें : Sarva Karmachari Sangh Haryana 28 मई को जींद में करेगा विशाल रैली : नरेश कुमार

यह भी पढ़ें : Tuesday Special: हर तरह की दुविधा को दूर करती हैं, हनुमान जी को चढ़ाई गई ये चीजें,उसके जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होता

Connect With Us: Twitter Facebook