- बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां
Aaj Samaj (आज समाज), Shriram College of Education Educational Institution, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित दीवान कॉलोनी के श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार एवं समस्त भक्तों की ओर से चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन वीरवार को वृंदावन धाम से पधारे आचार्य योगेश जी महाराज के द्वारा बताया गया कि रावण, कुंभकरण, विभीषण ने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त किए। अभिमान में आकर रावण ने कैलाश पर्वत हिलाकर शिव को दुर्वचन सुनाए और देवताओं सहित ऋषि मुनियों पर भी अत्याचार करने लगा ।
नारद सहित सभी देवताओं ने दुखी होकर विष्णु भगवान की स्तुति की और विष्णु भगवान ने प्रकट होकर शीघ्र ही मनुष्य रूप में अवतार लेकर रावण का वध करने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम के यजमान श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुकेश दीवान एवं श्रीमती बबीता दीवान सपरिवार थे जबकि पूजा पाठ का कार्य आचार्य त्रिलोक शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से करवाया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सरिता राठी, प्रतिनिधि संजय राठी, बाबा गुदड़िया गौशाला उप प्रधान जुगल किशोर राजस्थानी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुभाष झूकिया, एडवोकेट मनीष दीवान, स्वाति दीवान, मक्खनलाल बचीणी, कमलेश बचीणी, नितिन राजस्थानी, राजेश दीवान, रतन राठी, सुरेश शर्मा, नरेश दीवान, रेणु दीवान, ममता राजस्थानी, रीना झूकिया, सुशीला, शशी राठी, कमला राठी, तारामणि बुचावास, शारदा देवी सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Medical Education and Research Department : 76 एकड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में
यह भी पढ़ें : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं