Shrimad Bhagwat Katha : हवन एवम भंडारे के साथ कथा हुई संपूर्ण

0
174
हवन यज्ञ के दौरान उपस्थित महिला श्रद्धालु।
हवन यज्ञ के दौरान उपस्थित महिला श्रद्धालु।
  • यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है :- दास मोहित कौशिक

Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Katha,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : बाबा ज्ञान गिरी आश्रम माजरा कलां में दास मोहित कौशिक के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा आज संपूर्ण हुई । आज प्रात हवन किया गया जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उसके उपरांत बाबा ज्ञान गिरी आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद में सब भक्तों ने मिल कर सहयोग किया । यह कथा संपूर्ण ग्रामवासियों के सहयोग से हुई है। आज कथा में 21 जोड़ों ने बैठकर यज्ञ में आहुति दी।

इसके उपरांत भागवत जी की एक नगर परिक्रमा कराकर विदाई की गई। इस अवसर पर सरताज ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव, मास्टर वेदप्रकाश, सतपाल पंच, चेयरमैन जोगिंदर, हनुमान शर्मा, नरवीर, राजेंद्र यादव, रमेश दिल्ली पुलिस, बिट्टू पुजारी, मनोज खेड़ी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य