Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बाबा ज्ञान गिरी आश्रम माजरा कलां में चल रही ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस में खेड़ी से पहुंचे महाराज मोहित कौशिक जी ने राम कथा सुनाकर उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया ।

आज की कथा में महाराज जी ने धन्ना जाट के प्रसंग के साथ वामन अवतार के बारे में बताया, की किस प्रकार बलि राजा को छल कर उसे पाताल लोक का अधिपति बनाया । इस प्रसंग के बाद महाराज जी ने राम कथा को सूक्ष्म रूप से सुनाया। इसी के साथ उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई और फिर धूमधाम से भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर आज मुख्य अतिथि के रूप में सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव रहे। इस दौरान संपूर्ण मंदिर कमेटी ने व्यास जी का सम्मान किया ।

इस अवसर पर जोगिंदर, हनुमान शर्मा, नरवीर, राजेंद्र, ईश्वर, सज्जन भारद्वाज, अनिल, मूल सिंह खेड़ी, बिट्टू पुजारी खेड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक