पठानकोट : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया

0
425

राज चौधरी, पठानकोट :
पंचम दिवस की श्रीमद्भागवत कथा दुर्गा माता मंदिर में परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी शरणानंद जी महाराज ने कथा में कहा कि गोवर्धन महाराज भी साक्षात् नारायण हैं। जो मनोकामना होती हैं वह पूर्ण करते हैं एवं साक्षात गोविंद की भक्ति देने वाले हैं ।हमारे जीवन को मंगल बना देते हैं। हमें परिक्रमा जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर कृष्णा मिशन के पदाधिकारी एवं दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुरु महाराज जी का व्यास पूजन किया। महानिदेशक विजय पासी ने ज्योत जगा का प्रारंभ किया। इस मौके पर राममूर्ति शर्मा, ताराचंद ठेकेदार, महासचिव दीपक बालिया, रमेश कुमार धीमान, रामेश्वर शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा बिट्टू, विजय कुमार शर्मा, डॉक्टर नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर हजारों लोगों ने खूब नृत्य किया। विभोर होकर के कथा का आनंद लिया। इस कथा का रविवार 3 तारीख को पूणार्हुति है। आप आए और आनंद प्राप्त करें ।