Aaj Samaj (आज समाज), Rotary Club Panipat Royal, पानीपत :  हर इंसान को प्रभु भक्ति के साथ ही अपने सामर्थ्य के अनुसार दान पूण्य भी अवश्य करना चाहिए। उक्त बातें लोहिया परिवार समालखा से गणपत मित्तल ने एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर कही। लोहिया परिवार द्वारा लक्ष्मी बिल्डिंग में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें वृंदावन से पहुंचे लक्ष्मण दास महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई। सोमवार को कथा के समापन पर लोहिया परिवार द्वारा रेलवे रोड समालखा पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुरेश मित्तल, अशोक लोहिया, सुभाष लोहिया, संजय,बॉबी मित्तल, नितिन मित्तल, अजय मित्तल, विकास, प्रदीप, सौरव, सचिन अग्रवाल, अमन मित्तल, रिकी अग्रवाल व मनमोहन सहित लोहिया परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह