Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Started : विशाल शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा : तिलक राज मिगलानी 

0
293
Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Started
Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Started
Aaj Samaj (आज समाज),Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Started,पानीपत : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 20 जुलाई से 26 जुलाई 2023 तक होने जा रहा है पावन पवित्र कथा का स्थान मुल्तान भवन माडल टाउन पानीपत रहेगा। कथा का समय दोपहर 4 बजे से लेकर 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है। उक्त बात श्री अवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट वृन्दावन एवम् पानीपत के प्रधान तिलक राज मिगलानी ,उप प्रधान राधेश्याम माटा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी एवं रमेश खन्ना ने श्री अवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मुल्तान भवन मॉडल टाउन में एक बैठक के दौरान कहीं।
  • भागवत कथा सत्संग कल से विशाल शोभायात्रा के साथ प्रारंभ: तिलक राज मिगलानी
  • पंडित राधे-राधे महाराज करेंगे भागवत कथा का व्याख्यान : मिगलानी
माडल टाउन में मुल्तान भवन में बैठक को संबोधित करते हुए गुरु कृपा सेवा समिति के प्रधान तिलक राज मिगलानी ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत रसिक पंडित राधे-राधे महाराज अपने श्री मुख से करेंगे। इस पावन पवित्र कथा में राष्ट्र के महान संतों का पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद ही प्राप्त होगा, जिसमें परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, परम पूज्य कांता देवी महाराज, (प्रेम मंदिर के अध्यक्ष) पावन सानिध्य परम पूज्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दाऊजी महाराज का रहेगा।

अंजू भाटिया मंगल कलश पूजन करके करेंगे

20 जुलाई 2023 को मंगल कलश पूजन एवं विशाल शोभायात्रा दोपहर 4:00 बजे से सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन से प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद की धर्मपत्नी अंजू भाटिया मंगल कलश पूजन करके करेंगे। इस कथा के अंदर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया पानीपत नगर के लोकप्रिय विधायक प्रमोद विज। विधायक महीपाल ठाडा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, अवनीत कौर (महापौर) विजय जैन पार्षद,लोकेश नंगरू नगर निगम पार्षद, कंग्रेश नेता बुल्ले शाह, दीपक मिगलानी, ज्ञान मिगलानी, कृष्ण रेवड़ी सनातन धर्म संगठन के प्रधान, समाज सेवी रमेश नगरू पानीपत की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

कथा के उपरांत ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन

वहीं 26 जुलाई 2023 को कथा का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। कथा के उपरांत ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 20 जुलाई को दोपहर 4:00 बजे सुहागिनी महिलाएं 251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए कथा स्थल मुल्तान भवन माडल टाउन पहुंचेंगे। विशाल शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा एवं पुष्प वर्षा की जाएगी तिलक राज मिगलानी ने बताया की नंद महोत्सव एवं बाल कृष्ण पूजा धीरज छाबड़ा एवं नंद किशोर छाबड़ा समाजसेवी मुख्य यजमान के तौर पर करेंगे। कथा के उपरांत वैदिक मंगल आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही समिति पधारे हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करेगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता कार्यक्रम में रहेगी वहीं पावन सानिध्य श्री अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य दाऊजी महाराज करेंगे।

शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया

इस अवसर पर तिलक राज मिगलानी, ओम प्रकाश विरमानी, रमेश नांगरू, श्रवण नांगरु, हरीश कटारिया, राधे श्याम माटा, रमेश खन्ना, वेद पराशर, अमित मक्कड़, प्रितम गुज्जर, सुरेश आसीजा, कपिल मिगलानी, नीटू मिगलानी, कमल राणा, युद्धवीर रेवड़ी, आदि मौजूद रहे,कल शोभायात्रा में नगर में माल्टा उनके क्षेत्र में जिस और भी शोभायात्रा जाएगी। शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया जाएगा। विशाल शोभायात्रा के साथ ही कथा का आरंभ पूज्य राधे-राधे जी महाराज के श्री मुख से होगा एवं पावन सानिध्य दाऊजी महाराज का रहेगा। इस अवसर पर पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं को कथा के उपरांत भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। 26 तारीख को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा।