Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya : भगवान कृष्ण की बाल लीला का किया वर्णन

0
206
कथा का रसपान करते श्रद्धालु।
कथा का रसपान करते श्रद्धालु।

Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बाबा ज्ञान गिरी आश्रम माजरा कलां में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिवस भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया । आज कथा में बताया की भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ भगवान ने बाल लीला में जन्म लेते ही पूतना का संघार किया । उसके बाद शक्तासुर, तर्णावत आदि का वध किया ।

भगवान शंकर जी दर्शन करने आए यशोदा ने मना किया । भगवान ने दर्शन कर और नंदेश्वर महादेव की स्थापना की । इसके बाद कालिया नाग और चीर हरण की लीला आदि का वृतांत सुनाया और साथ ही गोवर्धन की पूजा के साथ कथा को विश्राम दिया ।

इस अवसर पर पीआरओ कुलदीप यादव, मास्टर सज्जन, चेयरमैन जोगिंदर, हनुमान शर्मा, नरवीर, राजेंद्र, ईश्वर, अनिल, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar उत्थान योजना के आवेदकों को चार व पांच को कागजात जमा कराने का मौका