Shrimad Bhagwat Katha : छठे दिन की भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह का वर्णन

0
228
कथा में श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह का दर्शय।
कथा में श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह का दर्शय।

Aaj Samaj (आज समाज),  Shrimad Bhagwat Katha , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के मोहल्ला करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में गीता विज्ञान प्रचार समिति की ओर से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने भक्तों को श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया तथा इससे पूर्व उन्होंने कंस वध, रासलीला, रूक्मिणी की मेहंदी रस्म और श्रीकृष्ण रूक्मिणी वरमाला का प्रसंग भी सुनाया।इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में भगवान श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह की मनमोहक झांकियां भी पेश की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं यजमान माहेश्वरी परिवार से संजय अग्रवाल एवं रमा अग्रवाल थे जिन्होंने सपरिवार पहुंच कर भागवत कथा की पूजा एवं आरती सम्पन्न करवाई जबकि अध्यक्षता श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज मोदी, शिवशंकर अग्रवाल एवं नरेश मित्तल भी वहां पहुंचे तथा प्रसाद की व्यवस्था संजय अग्रवाल की ओर से की गई।

श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मणी बहुत ही सुंदर और सुशील कन्या थी जो मन ही मन भगवान श्री कृष्ण से प्यार करती थी परंतु उसका भाई रुक्मी श्री कृष्ण से जलता था इसलिए उसने अपनी बहन रुक्मणी का रिश्ता शिशुपाल से तय कर दिया। जब रुक्मणी को इस बात का पता लगा तो वह बहुत दुखी हुई और उसने भगवान श्रीकृष्ण को संदेश भिजवाया कि शादी के मंडप में जाने से पहले जब मैं गिरिजा पूजन करने के लिए मंदिर में आऊं तो आप वहां से मेरा हरण करके ले जाना नहीं तो मैं आपके बिना अपने प्राण त्याग दूंगी। भगवान श्री कृष्ण ने ऐसा ही किया और ठीक मौके पर अपनी सेना लेकर वहां पहुंचे और रुक्मणी का हरण करके ले गए। आगे हस्तिनापुर में पहुंचकर श्री कृष्ण और रुक्मणी का धूमधाम से विवाह संपन्न किया गया।

इस अवसर पर अनेक भक्तगण उपस्थित थे

इस अवसर पर हरिराम मेहता, मुरारी लाल गर्ग, मायाराम चौधरी, सुभाष अग्रवाल, खेमचंद ग्वालियर, मास्टर शैलेन्द्र, धर्मपाल शर्मा, अशोक चौधरी, बाबूलाल, पवन नांगलिया, शिवचरण गुप्ता, अजय गुप्ता, दयाशंकर तिवाड़ी, दीपक मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, रामप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश गुर्जर, सुनील कानोडिया, राजेश सैनी, अरविन्द खेतान, श्रीमोहन वशिष्ठ, कैलाश धरसूंवाला, बालमुकुंद धरसूंवाला, पुरूषोत्तम शर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Public Dialogue Program : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने पांच गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम

यह भी पढ़े  : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook