Shrimad Bhagwat Katha : पुरुषार्थ और भक्ति के द्वारा मनुष्य असंभव को भी संभव कर सकता है- स्वामी दिनेशानंद

0
212
 कथा की ज्ञान गंगा बहाते महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज।
 कथा की ज्ञान गंगा बहाते महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज।
  • तीसरे दिन की कथा में हुआ कर्मद देवहूति विवाह एवं ध्रुव भक्ति की कथा का वर्णन

Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शहर की दीवान कालोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान उत्सव में गत दिवस मंगलवार को तीसरे दिन की कथा में महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज के द्वारा कर्मद- देवहूति विवाह एवं ध्रुवभक्ति का वर्णन किया गया तथा इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रियव्रत, अग्नीध, राजा नाभि, ऋषभदेव, भरत आदि राजाओं का चरित्र वर्णन, जड़ भरत की कथा, गंगावतरण की कथा और भक्ति से परमात्मा की प्राप्ति के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक थे जबकि सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था गर्ग फर्नीचर हाऊस वाले शिवशंकर गर्ग एवं रमेश परतापुरिया की ओर से की गई।

गुरुजी ने बताया कि भक्त ध्रुव की कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जिसके मन में दृढ़ निश्चय और हृदय में आत्मविश्वास हो तो वह ध्रुव भक्त की तरह से पुरुषार्थ और भक्ति के द्वारा इस संसार में असंभव को भी संभव कर सकता है।

इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश झूकिया, संरक्षक मनोहर लाल झूकिया, प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा, कैशियर सुभाष झूकिया, रतनलाल पाल वाले, रमेश कुमार, बालकिशन नांगलिया, नितिन राजस्थानी, ममता राजस्थानी, अशोक निम्भेड़िया, प्रमोद कुमार, अक्खीराम सैनी, गोपीराम, रतनलाल राठी, डॉक्टर सुकेश दीवान, सुनील निम्भेड़िया, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, सुशील बिढ़ाट, परमानंद गर्ग, चन्द्रभान बुचावास, फूलचंद झूकवाले, प्रेम पेन्ट वाले, आनंद सोनी, दलीप गोस्वामी, सूरज शर्मा उड़ीसा, ओमप्रकाश सैक्रेटरी, सुरेश खोरीवाले, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Asha Workers Union: आशा वर्कर्स सरकारी वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन करेगी तेज : सुषमा जडौला

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook