Shrimad Bhagwat Katha के पहले दिन गणेश पूजन के उपरांत हुआ कथा महात्म्य एवं मंगलाचरण का वर्णन

0
349
कथा के शुभारंभ अवसर पर गणेश पूजन करते आप युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव व अन्य।
कथा के शुभारंभ अवसर पर गणेश पूजन करते आप युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शहर की दीवान कालोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में गत दिवस रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक प्रथम ज्ञान उत्सव का शुभारंभ करवाया गया । जिसके मुख्य अतिथि आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव थे ।

यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 6 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रिंस वेंकट हॉल के प्रांगण में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी तथा 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे हवन पूजन एवं गुरु पूजा से समापन समारोह मनाया जाएगा।

कथा का रसपान करने से मनुष्य की सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं – महंत स्वामी दिनेशानंद

श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन महामंडलेश्वर योगाचार्य ब्रह्मलीन स्वामी भगवानदेव के परम शिष्य महंत स्वामी दिनेशानंद महाराज के द्वारा गणेश पूजन, कथा महात्म्य एवं प्रथम स्कंध के मंगलाचरण का वर्णन किया गया। गुरुजी ने बताया कि गणेश जी की कृपा से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो सके इसलिए श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व सर्वप्रथम गणेश पूजन किया जाता है तत्पश्चात भागवत पुराण का पूजन करके कथा माहत्म्य और मंगलाचरण किया जाता है । श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए गुरु जी ने बताया की कथा का रसपान करने से मनुष्य की सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। घर में सुख शांति आती है इसलिए सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामबिलास शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला शर्मा, नगरपालिका उपप्रधान मंजू कौशिक, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, समिति के प्रधान मुकेश झूकिया, संरक्षक मनोहर लाल झूकिया, प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा, कैशियर सुभाष झूकिया, जुगलकिशोर राजस्थानी, रतनलाल जी, रमेश कुमार, बालकिशन नांगलिया, अक्खीराम सैनी, गोपीराम, रतनलाल राठी, डॉक्टर जगदीश प्रसाद, डॉक्टर सुकेश दीवान, सुनील निम्भेड़िया, सुजान ठेकेदार, सेठ भूपेंद्र गोयल, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, मुकेश खोरीवाले, सुरेश खोरीवाले, सुरेंद्र दायमा, धर्मवीर यादव, श्रीमोहन वशिष्ठ, नितिन राजस्थानी, विकास दादरी गोल्डन सहित समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : CET Mains Exam: जिला में सीईटी मेन्स की लिखित परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न

यह भी पढ़ें : Public Dialogue Program: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 13 अगस्त को प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook