श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

0
475
Shrimad Bhagwat Katha
Shrimad Bhagwat Katha

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

धर्मनगरी पानीपत में शक्ति भक्ति पीठाधीश्वर पंडित परशुराम द्वारा हरि नगर कॉलोनी वासियों के लिए सभी पितरों के मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को कलश यात्रा के साथ भव्य शुरुआत करवाई। कॉलोनी वासियों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

श्रीमद् भागवत कथा 18 सितंबर से 25 सितंबर तक

शक्ति भक्ति पीठाधीश्वर पंडित परशुराम ने बताया कि कथा 18 सितंबर से 25 सितंबर तक यह कथा हरी नगर कॉलोनी नजदीक शनि मंदिर में चलेगी। कथा समय 2:00 से 6:00 तक पित्र पक्ष में जो भी सज्जन श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करता है, थोड़ा भी धर्म कार्य करता है उसको पुण्य का फल प्राप्त होता अपितु उसके पितरों को भी सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है। यह कथा समस्त कॉलोनी वासियों के सहयोग से समस्त पितरों के कल्याणर्थ हो रही है।
शक्ति भक्ति पीठाधीश्वर पंडित परशुराम ने बताया कि पित्र पक्ष में श्रीमद्भागवत ही एक ऐसा साधन है जो हमारे लिए तो कल्याणकारी है ही अपितु हमारे पूर्वजों को भी भगवान के धाम को प्राप्त करवाती है। श्रीमद्भागवत भक्ति का एक बहुत अच्छा साधन है। श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते हैं।

इस मौके पर समस्त कॉलोनी वासी रहे मौजूद

इस मौके पर शिवकुमार, दुर्गा देवी, भोपाल, कविता, भूपेंद्र, विनीता, पूजा, कविता सोनम, देविंदर, कविता के साथ समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी वर्कर्स लोगों के बीच जाकर खोले भाजपा की पोल : अनुराग ढांडा

ये भी पढ़ें : संक्रांति पर्व पर सजा दीवान, बरताया अटूट लंगर

ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज

ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

 Connect With Us: Twitter Facebook