Shrimad Bhagwat Festival : सुदामा चरित्र वर्णन एवं हवन से संपन्न हुआ 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव

0
246
कथा में रूक्मिणी-श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करते बच्चे।
कथा में रूक्मिणी-श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करते बच्चे।

Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat Festival , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेंद्रगढ़ की ओर से बाबा जयरामदास धर्मशाला में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव को हवन पूजन एवं गुरु पूजा से संपन्न किया गया तथा इससे पूर्व सुनाई गई सातवें दिन की भागवत कथा में महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के द्वारा भक्तों को श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता की कथा सुनाई गई जिसमें मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में शहर के बच्चों द्वारा रूक्मिणी-श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मनमोहक झांकियां भी बनाई गई।

सातवें दिन की भागवत कथा के यजमान हैप्पी एवरग्रीन स्कूल के संचालक सुभाष अग्रवाल, जय प्रकाश मिश्रा, सौभाग्य शिवचरण सर्राफ, नितिन गुप्ता व गोपी राम शर्मा थे प्रसाद की व्यवस्था हरीराम मेहता व बाला जी रसगुल्ला भंडार से सुरेश पंचोली की तरफ से की गई। जबकि अगले दिन प्रात:काल समापन समारोह के यजमान पवन नांगलिया थे । हवन के मुख्य यजमान मुकेश मैहता व दिनेश गर्ग थे पूर्ण आहुति के बाद भंडारे की व्यवस्था पवन नांगलिया की तरफ से की गई थी।

श्री गीता ज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि सात दिनों तक की भागवत कथा में बनाए गए सभी यजमानों एवं कथा प्रारंभ से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा में शामिल सभी 321 महिलाओं ने भी उनके साथ मिलकर हवन में पूर्णाहुति दी और अपने अपने कलश लेकर घर पहुंची।

हवन के महत्व को बताते हुए गुरु जी ने बताया कि हिंदू धर्म में हवन को शुद्धिकरण का एक कर्मकांड माना जाता है । पूजा, पाठ, भागवत कथा, शिवपुराण आदि कोई भी धार्मिक कार्य हवन के बिना अधूरा माना गया है । हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । हिंदू धर्म में हवन को धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया गया है ।

इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Public Welfare Scheme : मेले में लगभग 62 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook