Aaj Samaj (आज समाज), Shrimad Bhagwat , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में आज 21 सितंबर बृहस्पतिवार को हरिद्वार से पधारे श्रीश्री 1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में एक भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया गया।
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति द्वारा आयोजित इस कलश यात्रा के मुख्य यजमान दिनेश गर्ग एवं मुकेश मेहता सपरिवार थे गुरु जी के द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण को समिति के प्रधान मुकेश मेहता के सिर पर रखा तत्पश्चात मुख्य यजमान दिनेश गर्ग व रितु गर्ग ने भागवत को अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा में साथ साथ चले तथा इसके अतिरिक्त सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के निर्धारित सभी यजमान भी श्रीमद्भागवत पुराण को बारी-बारी से अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा में शामिल हुए।
321 महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर अपने सिर पर उठाए कलश
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान एवं कथा प्रबंधक मुकेश मेहता ने बताया कि यह कलश यात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंची जिसमें 321 महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर अपने सिर पर कलश उठाए हुए गाजे बाजे के साथ झूमती हुई चल रही थी जबकि श्री श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज भी एक घोड़ा बग्घी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे ।
बाजार में जगह-जगह भक्तों द्वारा गुरु महाराज का भव्य स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई ।इस दौरान भक्तों के द्वारा जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था भी की गई। यात्रा के कथा स्थल पर वापिस पहुंचने पर गुरु जी महाराज ने कलश यात्रा का महत्व बताया ओर कहा कि सनातन धर्म में कलश सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जो भी भक्त कलश यात्रा में चलता है उसके जीवन में भी सदैव सुख समृद्धि और सफलता साथ चलती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कलश यात्रा में शामिल होना
चाहिए।
बाबा जयरामदास धर्मशाला में आयोजित यह श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 21 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी जिसमें श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के द्वारा प्रतिदिन सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवाया जाएगा तथा 28 सितंबर को प्रातः 8:15 पर हवन पूजन एवं गुरु पूजा से कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया जाएगा।
अनेक भक्तगण उपस्थित रहे
कथा से पूर्व आज प्रातःकाल के समय निकली गई इस कलश यात्रा के दौरान संजय अग्रवाल, कैलाश शर्मा पाली, हरिराम मेहता, नरेश गोयल चेयरमैन, सुशील शर्मा, सुरेंद्र बंटी, शिवरतन मेहता, पवन नांगलिया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, राजेंद्र पोपली, विवेक मेहता, सतीश बोहरा, रामप्रकाश शर्मा, अनिल कनोड़िया, शिवचरण सर्राफ, राजेश गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, श्री मोहन वशिष्ठ, कुलदीप शर्मा, रत्न लाल, अरविंद खेतान, पुरषोत्तम अग्रवाल सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े : Meri Mati Mera Desh के तहत निकाली कलश यात्रा
Connect With Us: Twitter Facebook