नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में मंगलवार को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को आग पर काबू पाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सब फायर-आफिसर विकास कुमार व स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मॉकड्रिल करवाकर अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम के सदस्यों ने बताया कि आगजनी की घटना होने पर किस तरीके से बचा जा सकता है और कैसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकता है। अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो घबराएं नहीं। सबसे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़े टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी।
इस दौरान सब फायर-आफिसर विकास कुमार ने बताया कि आग लगने के दौरान कैसे काबू पाना है और अपने साथ दूसरों के भी जान-माल को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य के साथ उसका सही तरीके से मुकाबला करना चाहिए। आग को लेकर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।
इस मौके पर संस्था के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह चल रहा है जिसके तहत अग्नि रक्षा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी बचाव की जानकारी देना राष्ट्रहित में है।
इसके बाद स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि आगजनी की घटनाएं लापरवाही के कारण घटती है। उन्होंने कहा कि यदि आप सुरक्षित है तो आपकी जिंदगी भी सुरक्षित है। दमकल विभाग के अधिकारी विकास कुमार व उनकी टीम का स्कूल आगमन पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ, विद्यार्थी, सब फायर आफिसर विकास कुमार, प्रदीप कुमार फायर मैन, महावीर फायरमैन, देवेंद्र फायर मैन, अमरजीत फायरमैन, सुनील कुमार सहित दमकल विभाग की टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा
Connect With Us: Twitter Facebook