यात्रा के दौरान प्रशासन के दिशा निर्देशों का करें पालन : रवीश
Shrikhand Yatra (आज समाज )2024 कुल्लू। कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र की प्रसिद्ध श्रीखंड यात्रा रविवार को शुरू हो गई। यात्रा का पहला जत्था रविवार प्रातः 5 बजे सिंघगाड़ से रवाना हुआ। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने रविवार प्रात: निरमंड के सिंघगाड़ से श्रीखण्ड यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने श्रीखंड यात्रा के लिए पहला जत्था भी रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालु यात्रियों से अपील की कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कर यात्रा को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी यात्री बिना पंजीकरण और मेडिकल चैकअप के यात्रा पर न जाएं। इससे यात्रा में जान का जोखिम हो सकता है।
डीसी ने श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि यात्रा के दौरान ट्रस्ट द्वारा जारी सभी दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके। उपायुक्त ने इस दौरान यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से कूड़ा-कचरा विशेषकर प्लास्टिक का कचरा जंगल में न फेंकने का आग्रह किया। उन्होंने सभी यात्रियों से इस दौरान सहयोग की अपील भी की।
उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक तौर पर रविवार 14 जुलाई से शुरु की गई है। यह यात्रा 14 से 27 जुलाई तक यह यात्रा चलेगी।