Shrikhand Mahadev Yatra : 14 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा

0
130
14 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा
14 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा

Shrikhand Mahadev Yatra (आज समाज), कुल्लू : हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यह इसलिए है क्योंकि प्रदेश में अनेक देवी देवताओं का वास माना जाता है। यहां पर बहुत से धार्मिक स्थल हैं जहां पर श्रद्धालुओं का पूरा साल तांता लगा रहता है। लेकिन कुछ ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां पर श्रद्धालु साल में केवल एक निश्चित समय सीमा के दौरान ही जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है प्रदेश के दुर्गम स्थलों में बसा श्रीखंड महादेव तीर्थ स्थल।

यह बहुत ही दुर्गम स्थान पर है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 18570 मीटर है। इस वर्ष 14 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं को श्रद्धा और रोमांच से भर देने वाली यह यात्रा बेहद मुश्किल और जोखिम भरी होती है। 32 किलोमीटर की खड़ी पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा शुरू करनी चाहिए। प्रशासन की देखरेख में श्रीखंड महादेव यात्रा 14 से 27 जुलाई तक होगी। 18,570 फुट ऊंचाई पर बसे श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है।

ऐसे में श्रद्धालुओं को संकरे भरे रास्ते में कई बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। ऊंचाई वाले कई ऐसे स्थल हैं, जहां आॅक्सीजन की कमी और फिसलन का श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ता है। पार्वतीबाग से आगे कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां कुछ श्रद्धालुओं को आॅक्सीजन की कमी के चलते भारी दिक्कतें होती है। रास्तों में ग्लेशियर और फिसलन के कारण आगे बढ़ने में भारी परेशानी होती है। तबीयत बिगड़ने पर अगर श्रद्धालुओं को समय रहते उपचार या नीचे नहीं उतारा जाता है तो जान का खतरा भी बन जाता है।