श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा ने श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया

0
148
Shri Vishwakarma Panchal Sabha celebrated Shri Vishwakarma Jayanti Mahotsav
Shri Vishwakarma Panchal Sabha celebrated Shri Vishwakarma Jayanti Mahotsav

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के तत्वावधान में हरिसिंह कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में रविवार श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, नगर निगम के वार्ड-2 के पार्षद पवन गोगलिया विशिष्ठ अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रधान ईशम पांचाल ने की। वहीं समारोह में अतिथियों का स्वागत श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, चेयरमैन विनोद पांचाल, संस्थापक सतपाल पांचाल, रतन पांचाल, सुभाष बिराल, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र पांचाल व बिजेंद्र पांचाल ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर किया। भगवान श्री विश्वकर्मा की हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना प.भैयाराम शर्मा एवं हेमंत शुक्ला द्वारा कराई गई। जिसमें यज्ञमान के रूप में बिजेन्द्र पांचाल सपत्नी शामिल रहे।

 

विश्वकर्मा चौक को बनवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी

हरपाल ढांडा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा उन्नति व समृद्धि के दाता हैं। वह सृष्टि के रचयिता हैं। हमें जो रास्ता उन्होंने दिखाया है उस पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने विश्वकर्मा समाज की मांग पर हरिसिंह कालोनी स्थित विश्वकर्मा पांचाल सामुदायिक केन्द्र के निर्माण को पूरा करवाने की घोषणा की। पार्षद पवन गोगलिया ने कहा कि विश्वकर्मा चौक को बनवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। समारोह के अंत में भण्डारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर तेलूराम पांचाल, धर्मपाल मंडावर, सतपाल बालू, राजकुमार पांचाल माजरी, बिजेन्द्र पांचाल, भूपेन्द्र सिंह पांचाल, जितेन्द्र पटवा, विनोद दल्हेडी, सुभाष बिराल, जयपाल पांचाल, डा.धर्मपाल पांचाल, डा.रफल सिंह कश्यप, प्रदीप ठाकुर, सुरेश चौहान, राजेन्द्र भंडारी, रविन्द्र मंडावर, रामकुमार, रतन पांचाल, नीरज पांचाल, मोहन लाल पत्रकार, व जग रोशन धीमान मौजूद रहे।

 

सभी यज्ञमानों को स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया

वहीं गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पुजारी प.नेतराम कौशिक ने हवन यज्ञ कर पूजा कराई। जिसमें मुख्य यज्ञमान में रोहतास राजू जांगड़ा, लक्ष्य धीमान, महाबीर धीमान, सुनील धीमान सपत्नी शामिल रहे। श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के प्रधान रघुबीर धीमान ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल धीमान, विनोद पांचाल, डा.राजकुमार जांगड़ा, राजकुमार पांचाल माजरी, सुरेन्द्र धीमान, रामकुमार बापौली, भीम सिंह धीमान, मोहन लाल, परमानंद धीमान, रमेश धीमान, रोशन धीमान बबैल, संजय धीमान, कृष्ण धीमान बबैल, माईचन्द, अनिल धीमान एडवोकेट, ओमकार पांचाल, जगदीश जांगड़ा, अजय जांगड़ा, बबलू पांचाल, प्रमोद कलसी, राधेश्याम जांगड़ा, जगरोशन धीमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं सभी यज्ञमानों को सभा की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं राज नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में भी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।

 

 

 

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook