Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह आगामी 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान रघुवीर धीमान ने बताया कि 17 सितंबर दिन रविवार को भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पर प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ, पूजा अर्चना की जाएगी उसके तत्पश्चात दोपहर को 12 बजे भंडारा लगाया जाएगा। वहीं हरि सिंह कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल ने बताया कि हरि सिंह कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में प्रात: 8 बजे हवन-यज्ञ पूजा अर्चना करके भगवान की आरती उतारी जायेगी। दोपहर 12 बजे भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि कार्यक्रम अनुसार पहुंचकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
यह भी पढ़े : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज