Shri Shyam Seva Mandal: श्याम भक्तों की सेवा करना बड़ा पुण्य का कार्य :- प्रो. रामबिलास शर्मा

0
147
श्याम भक्तों की सेवा में लगे शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो. रामबिलास शर्मा।
श्याम भक्तों की सेवा में लगे शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो. रामबिलास शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Shyam Seva Mandal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांव जाटवास में श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास द्वारा श्याम भक्तों की सेवा में लगा 25वां शिविर 18 मार्च को श्याम भक्ति के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा व उनकी धर्मपत्नी बिमला शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि श्याम भक्तों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास वर्ष में दो बार शिविर का आयोजन करता है। सावन मास में शिव भक्तों के लिए एवं फागुन मास में श्याम भक्तों के लिए शिविर का आयोजन करता है। श्री श्याम सेवा मंडल के संस्थापक रमेश शर्मा के साथ-साथ मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने दिन-रात एक करके श्याम भक्तों की सेवा की।

श्री श्याम सेवा मंडल के संस्थापक रमेश शर्मा ने बताया कि अखंड ज्योत एवं बाबा का दरबार लगाया गया। शिविर में 24 घंटे बाबा का भंडारा चला। भक्तों के लिए नहाने-धोने के लिए गर्म पानी, भोजन व विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई। निशु मेडिकल द्वारा श्याम भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा का प्रबंध किया गया। मंच का सफल संचालन मास्टर विकास शर्मा ने किया।

इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा, मदनलाल शर्मा, संदीप शर्मा, हितेश शर्मा, यश शर्मा, सरपंच राजकुमार, नागपाल, विजय जांगड़ा, ललित, बस्तीराम, आनंद सोनी, श्याम सेवा मंडल के संस्थापक रमेश शर्मा, मंडल के प्रधान एडवोकेट नरेश शर्मा व जाटवास और लंगड़ा वाली के सभी श्याम भक्त उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha elections 2024 : कोंग्रेस ने पहले आम आदमी पार्टी को दी गालियां अब लगा रहे एक दुसरे को गले:-मुख्यमंत्री नायब सैनी

यह भी पढ़ें : Election Officer Uttam Singh : उम्मीदवार, चुनावी एजेंट अथवा पार्टी वर्कर के लिये 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने की नहीं है अनुमति : उत्तम सिंह