नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गत दिवस शुक्रवार रात्रि 9 बजे शहर की सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से श्री श्याम होली महोत्सव, साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या का बीते शुक्रवार रात्रि 9 बजे शुभारंभ किया गया ।

श्याम प्रिय गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के सानिध्य में प्रारंभ करवाए गए इस कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी, कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला एवं उप प्रधान अमित गुप्ता सपरिवार उपस्थित थे, जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा एवं पंडित हरिशंकर कौशिक के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कपिल सीए महेंद्रगढ़ थे जबकि प्रसाद की व्यवस्था सुरेश पटेल की ओर से करवाई गई। बाबा के श्रृंगार की व्यवस्था श्री हरीराम मांडोला तथा पोशाक की व्यवस्था श्री रतनलाल गोयल दादरी वाले की ओर से हुई।

कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के द्वारा गणेश वंदना “गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं” तथा सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणावादिनी मां” गाकर किया गया । इसके अतिरिक्त प्रथम पाठ का उच्चारण करके उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और बाबा की ज्योत जगाई।

अनेक भजनों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Shri Shyam Holi Festival

कोलकाता से पधारे मुख्य गायक कलाकार संजय मित्तल ने “हे खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया” तथा “जो श्याम भरोसे चलता है वह रूकता कभी नहीं” आदि बाबा के अनेक भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालियां बटोरी।
श्री श्याम सेवक मंडल के प्रेस प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि गायक कलाकार संजय मित्तल के द्वारा दी गई भजनों की शानदार प्रस्तुति के अतिरिक्त बाबा का भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत एवं पंडाल की सजावट भी आकर्षण का केंद्र रही । इस दौरान संगीत वाद्य यंत्र बजा रहे म्यूजिकल ग्रुप एवं साउंड सर्विस की भी लोगों ने बहुत सराहना की । इस अवसर पर श्री श्याम सेवक मंडल के समस्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें :करनाल में खेलो इंडिया दस का दम के अंतर्गत महिला योग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : पांच दिनों तक फिल्मी रंग में रंगेगी कर्ण नगरी

यह भी पढ़ें :Benefits of Guava: रोजाना अमरुद खाने से मिलते है 5 जबरदस्त फायदे

Connect With Us: Twitter Facebook