Aaj Samaj (आज समाज), Shri Shyam Dhwaja Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री श्याम मंडल रजिस्टर्ड महेंद्रगढ़ की ओर से 11 मार्च सोमवार को 36वीं श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकाली गई। भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के सानिध्य में श्री श्याम मंडल महेंद्रगढ़ एवं समस्त श्याम भक्तों की ओर से इस ध्वजा यात्रा का आयोजन करवाया गया जो आज प्रातः 10 बजे 11 हट्टा बाजार के कटला मौहल्ले में स्थित श्री गोपाल मंदिर से प्रारंभ हुई और भगवान परशुराम चौक, सब्जीमंडी बाजार, बालाजी चौक, सिनेमा रोड़, मसानी चौक से शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में पहुंची ।
ध्वजा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष और बच्चे झूमते हुए
श्याम भक्त मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि इस पैदल ध्वजा यात्रा में श्याम बाबा की 61 ध्वजा धूमधाम से निकाली गई जिनके साथ सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष और बच्चे झूमते हुए बाबा का जयघोष कर रहे थे उनके पीछे-पीछे श्री श्याम मंडल द्वारा बनाई गई श्री श्याम बाबा की भव्य झांकी भी चल रही थी। इस दौरान रास्ते में अनेक भक्तों द्वारा इस ध्वजा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए ठंडाई भी पिलाई गई।
धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा का पहला पड़ाव आज रात्रि नारनौल में होगा तत्पश्चात निजामपुर, डाबला, श्रीमाधोपुर, रिंग्स होते हुए यह पैदल निशान यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी तथा 15 मार्च को प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त के समय सभी श्याम भक्त अपनी-अपनी निशान बाबा के चरणों में अर्पित करेंगे जहां 20 मार्च को ग्यारस तथा 21 मार्च को बारस पर बाबा का विशाल मेला रहेगा जो पूरे फाल्गुन मास चलेगा।
इस अवसर पर अनेक भक्तगण उपस्थित थे
इस अवसर पर एडवोकेट बुद्धि प्रकाश वशिष्ठ, मुरारीलाल अग्रवाल, रामबाबू पंसारी, सुनील गोयल, पंकज गौड़, राहुल सीए, विजय पंसारी, महेंद्र हलवाई, परमानंद गर्ग, राजू पंसारी, गोपीराम पंसारी, विजय अग्रवाल, अरूण कुमार, पंकज गोयल, अनुराग, साहिल, हंशू, सुमित मेहता, नरेश चेयरमैन, जयप्रकाश मिश्रा, अंकित मिश्रा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi : देश में जातिगत गणना और ‘आर्थिक मैपिंग’ कराएंगे : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन